Modi Promise To Farmers And Poor: छत्तीसगढ़ की जनता से पीएम का वादा, बीजेपी सरकार बनते ही हर गरीब को मिलेगा घर, धान किसानों को भी मोदी की गारंटी - यूरिया खाद
PM Modi Promise To Farmers And Poor छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से पीएम मोदी ने बिलासपुर में वादा किया है. जिन लोगों के घर पीएम आवास योजना में राज्य सरकार की तरफ से रोके गए हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही. उन्हें पहली कैबिनेट की बैठक से सबसे पहले घर का तोहफा मिलेगा. उन्हें पीएम आवास योजना से घर मिलेगा.
बिलासपुर: बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. पीएम ने राज्य की सरकार पर इस योजना के जरिए घरों को रोकने का आरोप लगाया है.
पीएम आवास योजना को लेकर पीएम के दावे (Modi Targets Baghel Govt On PMAY): पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा है कि" देश में चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर दिया गया है. चार करोड़ गरीब लोगों को घर दिया गया है. जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वह लोगों के साथ घोटाला करने लगे. लेकिन मोदी ने रोक लगा दी. इसलिए इन्होंने पीएम आवास योजना को रोकने का काम किया है. जैसे ही यहां बीजेपी की सरकार बनेगी . कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों को घर देने के होगा. हर गरीब को घर दिया जाएगा."
धान का एक एक दाना केंद्र सरकार खरीदती है: पीएम मोदी ने धान किसानों को लेकर भी अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि" मेरे परिवारजनों धान किसानों से भी कांग्रेस सरकार ने झूठ बोला है. यहां के किसानों का दाना दाना केंद्र की भाजपा सरकार खरीदती है. मोदी सरकार खरीदती है. हमने यहां किसानों का धान खरीदकर उनको एक लाख करोड़ से ज्यादा रुपये दिए हैं. घर घर जाकर इसे आप लोग बताना . यहां के धान किसानों को पैसा केंद्र की बीजेपी सरकार देती है. लेकिन दावे कांग्रेस की सरकार करती है. इस पर आपको सच्चाई बोलनी चाहिए. उनको बेनकाब करना चाहिए."
"मैं फिर आपको विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी धान किसानों के प्रति समर्पित है. फिर यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो धान किसानों का ध्यान रखा जाएगा और पाई पाई किसानों को मिलेगी. मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि का ऐसा इंतजाम किया है कि पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है. बीच में बिचौलिया नहीं है. कभी कांग्रेस सरकार के पीएम ने कहा था कि सरकार एक रूपये भेजती है तो, 25 पैसे ही मिलते हैं. कोई पंजा इस पैसे को नहीं रोक सकता है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर किसानों को 28 हजार रुपये मिले हैं.": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
किसानों के लिए खाद सस्ता किया: पीएम मोदी ने दावा किया है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए यूरिया खाद सस्ता किया है" मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि खाद की कीमत बढ़़ गई. कोरोना की वजह से खाद की कीमत बढ़ी. दुनिया में यूरिया 3 हजार रुपये प्रति बोरा में बिकती है. भारत के किसानों को यह बोरी 300 रुपये से भी कम में मिलती है. कहां तीन हजार और कहां यह तीन सौ रुपये में हम यूरिया की बोरी देते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है. किसानों पर बोझ न बने इसलिए केंद्र सरकार ऐसा करती है. आपका जीवन स्तर उठाना है. इसलिए सरकार ऐसा कर रही है. आपका जीवन स्तर बनता है तो मेरा जीवन धन्य हो जाता है."
पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: धान खरीदी को लेकर पीएम के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने पीएम पर छत्तीसगढ़ में आकर बार-बार धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से 36 सवाल पूछे हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के किसानों के धान का कोटा केंद्र में कम करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. इसके अलावा ट्रेन को रद्द करने, अच्छे दिन का वादा कर 15 लाख रुपये आपकी सरकार कब देगी. इस तरह कुल 36 बिंदुओं के सहारे कांग्रेस ने पीएम और बीजेपी पर पलटवार किया है.