छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिन्हें फलदार पेड़ बन जाना था, वो पौधे बिन पानी और खाद के सूख गए - bjp planted trees in bilaspur

तखतपुर विधानसभा में 2015 में रोपे गए पौधे देख-रेख के अभाव में सूख गए हैं.

रोपे गए पौधे

By

Published : Aug 20, 2019, 2:57 PM IST

बिलासपुर: सरकार योजनाओं का एलान करके काम तो शुरू कर देती है लेकिन बाद में उसका क्या हश्र होता है, ये बताने के लिए ये खबर काफी है. तखतपुर विधानसभा के पडरिया गांव में वन विभाग द्वारा 3 किलोमीटर तक दोनों किनारों पर पौधरोपण किया गया था लेकिन अब वे पेड़ अपनी दशा पर रो रहे हैं.

देख-रेख के अभाव में सूखे पौधे

सड़क किनारे दोनों तर लगभग 3 किमी की दूरी तक लगभग सैकड़ों फलदार, औषधि पौधों का रोपण किया गया है. जो वर्ष 2015 में भाजपा शासन द्वारा रोपित हुए हैं. वे पौधे वर्तमान में फलदार पेड़ होते लेकिन शासन और प्रशासन की लापरवाही की वजह से वो जगह झाड़ियों में तब्दील हो गई है.

पौधे पानी और खाद के अभाव में दम तोड़ चुके हैं और उसकी जगह दूसरे पेड़-पौधे उग आए हैं. इसके अलावा मुफ्त पौधा बांटने की योजना भी फेल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details