बिलासपुर : जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चे का नाम पीयूष बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक दो नकाबपोश बाइक सवार बच्चे को अपने साथ लेकर गए. पिता ने बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. घटना की जानकारी पचपेड़ी थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को दी है. सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव तत्काल पचपेड़ी थाना पहुंचे. पीयूष की खोजबीन में जारी है.
पिता के मुताबिक पचपेड़ी में रहने वाला पीयूष अपने घर के पास खेल रहा था. काफी समय बीतने के बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा, तब परिवार वालों ने आसपास बच्चे को खोजने निकले. लोगों ने बताया कि दो नकाबपोश बाइक सवार पीयूष को अपने साथ ले गए.