छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news मस्तूरी में घर के सामने रखी गाड़ी से पार हो गए हजारों रुपये - pilferage Cases increased in Bilaspur

pilferage case in Masturi मस्तूरी थाना क्षेत्र इलाके में टीचर उठाईगिरी का शिकार हो गया है. आरोपी बैंक से पीछा करते हुए टीचर के घर तक पहुंच गए. टीचर के घर के अंदर घुसते ही गाड़ी से 75 हजार रुपये गायब कर दिए. pilferage Cases increased in Bilaspur

pilferage case in Masturi
बिलासपुर में बढ़ गए उठाईगिरी के मामले

By

Published : Oct 22, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:01 AM IST

बिलासपुर:जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र इलाके के नेता नगर में रहने वाला शिक्षक उठाईगिरी का शिकार हो गया. टीचर की स्कूटी से 75 हजार रुपये पार हो गए. मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. pilferage case in Masturi

मस्तूरी क्षेत्र में उठाईगिरी: धनंजय तिवारी खोरसी गांव के पूर्व माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर है. जो शुक्रवार को मस्तूरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दोपहर पहुंचे. बैंक से 90 हजार कैश निकाला. जिसमें से 15 हजार उन्होंने अपनी जेब में रखा और बाकी के 75 हजार अपनी एक्टिवा जिसका नंबर सीजी 10 एयू 7939 की डिक्की में रखकर जोंधरा चौक की तरफ चले गए. वहां से वे अपने पहचान वाले के यहां बस्ती के तरफ चले गए. जहा दोपहर 1:00 बजे उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के पीछे दो अज्ञात व्यक्ति बाइक में हेलमेट लगाए हुए उनका पीछा कर रहे हैं. जिसे नजरअंदाज कर घर के भीतर चले गए.

भिलाई में आईटीबीपी के जवान का पिस्टल घर से चोरी

गाड़ी की डिक्की से गायब हुए 75 हजार:घर के अंदर से 10 मिनट के बाद वापस आए और डिक्की से पैसे निकालने के लिए डिक्की खोला तो उसमें कैश नहीं था. ये देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उन्होंने मस्तूरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई. मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details