छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सकरी में कचरा डंप करने का मामला, HC में सोमवार तक बढ़ी सुनवाई - कचरा डंपिंग पर जनहित याचिका

राजधानी का कचरा सकरी में डंप किए जाने को लेकर लगी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई सोमवार तक के लिए बढ़ गई है.

FIEL
फाइल

By

Published : Jan 16, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 5:48 PM IST

बिलासपुर : रायपुर के ग्राम सकरी में पूरे शहर का कचरा डंप किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका पर सुनवाई सोमवार तक बढ़ गई है. रायपुर में ही रहने वाले व्यास मुनि द्विवेदी ने ये जनहित याचिका लगाई है.

क्या है मामला ?
राजधानी का कचरा 13 किलोमीटर दूर स्थित बाराडेरा सकरी में डंप किया जा रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोग खासी परेशानी झेल रहे हैं. स्थानीय लोग नगर निगम आयुक्त और मानवाधिकार आयोग से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होने पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है.

सकरी में कचरा डंप करने का मामला

याचिका में क्या है ?
याचिका में बताया गया है कि जिस जगह पर कचरा डंप किया जा रहा है उसके चारों तरफ हाउसिंग बोर्ड की रहवासी कॉलोनियां हैं, जिनमें पिरदा में 2 हजार फ्लैट, हाउसिंग बोर्ड धनसुली में 222 मकान, एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 587 मकान, संस्कार सिटी में 212 मकान अन्य गांव धनसुली, तुलसी, बाराडेरा, सकरी, पिरदा के भी प्रभावित होने की संभावना जताई गई है.

पिछली सरकार की योजना
पिछली बीजेपी सरकार ने सकरी को कचरा प्लांट लगाने के लिए चिन्हित किया था, लेकिन अब तक प्लांट का काम शुरू नहीं किया गया है. रायपुर नगर निगम सकरी में जून से हर दिन कई टन कचरा डंप कर रहा है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details