बिलासपुर: गौरेला में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित युवती के मुताबिक गांव में रहने वाले राजेश चौधरी और उसका साला गंगापुर निवासी राममिलन 24 जुलाई की रात उसके घर पहुंचे. इस दौरान वो अपने भाई और छोटी बहन के साथ घर पर ही थी, जबकी माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे.
बिलासपुर: युवती को घर से उठाकर ले गए जंगल और लूट ली आबरू - बिलासपुर
गौरेला थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्जकर मामले की जांच में जूट गई है.
अगवा कर किया दुष्कर्म
मौके का फायदा उठाकर राजेश और राममिलन घर के अंदर आ गए और युवती के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसे वहां से उठाकर, घर से कुछ दुर ले गए और युवती के साथ दुष्कर्म किया.
फोन पर दी परिजन को जानकारी
युवती के छोटे भाई-बहन उसे खोजते हुए मौके पर पहुंच गए और आरोपी वहां से भाग निकले. इसके बाद पीड़िता अपने छोटे भाई-बहन के साथ घर पहुंची और पूरे घटना की जानकारी परिजनों को फोन पर दी. जिसके बाद परिजन अगली सुबह थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.