छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा - bilaspur news update

बिलासपुर के मरवाही मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मेजरमेंट के लिए बाल्टी में निकाले पेट्रोल में अचानक आग लग गई. हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सूझबूझ से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पेट्रोल पंप में लगी आग
पेट्रोल पंप में लगी आग

By

Published : Jan 13, 2020, 4:07 PM IST

बिलासपुर/पेंड्रा: मरवाही मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर देखते ही देखते मेजरमेंट के लिए बाल्टी में निकाली गई पेट्रोल में आग लग गई. हालांकि समय रहते मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा. घटना कि जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के मरवाही रोड स्थित मुख्य मार्ग का है. जहां पेट्रोल पंप पर कर्मचारी पेट्रोल के स्टॉक का मेजरमेंट कर रहे थे और पेट्रोल को बाल्टी में निकालकर जांच कर रहे थे. तभी अचानक पेट्रोल पंप के नोजल से महज एक मीटर दूर ही आग लग गई.

देखते ही देखते आग बढ़ने लगी. यह नजारा देख पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए पंप पर लगे फायर सिस्टम से समय रहते आग पर काबू पा लिया. घटना में पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पेंड्रा के शासकीय अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details