बिलासपुर:झीरम मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 2 याचिकाएं दायर हुई हैं. पहली दिवंगत उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार के द्वारा राजनैतिक साजिश की जांच के लिए दरभा थाने में मई 2020 में FIR दर्ज करवाई गई है. जिसे NIA (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) ने जिला कोर्ट में चुनोती दी थी. जिसे जिला कोर्ट ने अस्वीकार्य कर दिया. जिसके बाद NIA ने उच्च न्यायालय में चुनैती दी है. हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई जल्द होनी है.
मामले में मुदलियार ने भी हस्तक्षेप याचिका दायर कर एनआईए द्वारा खुद को पक्षकार बनाने की मांग उठाई गई है. अपनी याचिका में उन्होंने झीरम हमले की जांच का अधिकार राज्य सरकार को सौंपने की भी मांग की है. अपनी याचिका में जितेंद्र ने इस घटना को षडयंत्र करार दिया है. मुदलियार ने अपनी याचिका में कहा है कि NIA ने झीरम हमले में राजनीतिक षडयंत्र की जांच नहीं की है. एनआईए ने कोर्ट में बताया है कि मामले में अब जांच पूरी हो चुकी है. इसलिए किसी और जांच की जरूरत नहीं. पूरे मामले में अभी सुनवाई जारी है. इस मामले में जितेंद्र मुदलियार के वकील संदीप दुबे और सुदीप श्रीवास्तव है.
'NIA न खुद कर रही और न हमें करने दे रही झीरम हमले की जांच, दाल में कहीं न कहीं काला है'