छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर: रायपुर मेयर और स्पीकर के निर्वाचन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका वापस

By

Published : Jan 21, 2020, 6:30 PM IST

नगर निगम रायपुर के मेयर और स्पीकर के निर्वाचन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंगलवार को हाईकोर्ट से वापस ले ली गई.

chhattisgarh highcourt news
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

बिलासपुर:रायपुर नगर निगम के मेयर और स्पीकर के निर्वाचन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका मंगलवार को हाईकोर्ट से वापस ले ली गई.

रायपुर के वार्ड-14 के बीजेपी पार्षद सूर्यकांत राठौर ने निर्वाचन प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि, 'रायपुर निगम कमिश्नर ने 2 दिन पहले निर्वाचन को लेकर नोटिस जारी किया है, जबकि 7 दिन पहले नोटिस जारी करने का प्रावधान है. यही नहीं कमिश्नर को नोटिस जारी करने का अधिकार भी नहीं हैं, जबकि संवैधानिक तौर पर ये अधिकार केवल कलेक्टर को है.' इस मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी.

गौरतलब है कि रायपुर निगम कमिश्नर ने निर्वाचन को लेकर बीते दिनों नोटिस जारी किया था. जिसके बाद रायपुर नगर निगम में मेयर और स्पीकर निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न भी कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details