बिलासपुरःबिलासपुर (Bilaspur) में हुए डामर घोटाले (Damar scam) के मामले में सुनवाई के दौरान लोक निर्माण सचिव(public works secretary) ने हाईकोर्ट (High Court) में शपथपत्र (Affidavit)प्रस्तुत कर दिया. अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई (hearing) होगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में हुए डामर घोटले का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट में जनहित याचिका (Public interest litigation) के रूप में प्रस्तुत हुआ है.दरअसल, दायर की गई जनहित याचिका पर पहले जस्टिस एमएम श्रीवास्तव (Justice MM Srivastava) और जस्टिस विमला सिंह कपूर (Justice Vimla Singh Kapoor) की डिवीजन बेंच (Division bench) ने शासन को यह बताने के निर्देश दिए थे कि इस मामले में अब तक क्या-क्या कार्यवाई की गई है. शासन को 2 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया था.
रायपुर के Pandri bus stand में पिछले 40 सालों से काबिज दुकानदार अब क्यों हैं रोजी-रोटी को मोहताज?