बिलासपुर : चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते ने कॉलोनी में काम करने वाले के बच्चे को काट लिया. कुत्ते को काटते देख जब एक शख्स उसे छुड़ाने पहुंचा तो उस पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया. वहीं इसकी शिकायत थाने में की गई है. पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर जुर्म दर्ज किया है. इस घटना में कॉलोनी वासियों ने कुत्ते के मालिक को समझाने की पहले भी कोशिश की थी.लेकिन उसने और उसके परिवार ने खतरनाक नस्ल के कुत्ते पर ध्यान नहीं दिया. आखिरकार सभी ने मिलकर थाने में मामला दर्ज कराया है.Pet dog bites colony residents in Bilaspur
क्या है पूरा मामला :चकरभाठा थाना क्षेत्र (chakarbhatha police station area) में रहने वाले सुरेश प्रेमानी रामावैली बोदरी में रहता है. जो LIC में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि दिनांक 20.11.22 को दोपहर करीब 02.00 बजे से 03.00 बजे के बीच वह गली नंबर 8 में खड़ा था. तभी एक छोटे बच्चे के चिल्लाने और चीखने की आवाज आई. आवाज सुनकर वह गली नंबर 10 की तरफ स्कूटी से तुरंत पहुंचा.उसने देखा कि वह बच्चा शीला हाईट के गार्ड साहू का था. उसके ऊपर एक कुत्ता हमला कर रहा था. वहां से निकल रही कालोनी की दो महिलाए भी उस बच्चे की मदद कर कुत्ते से छुड़ा रही थी. तब तक सुरेश प्रेमानी वहां पहुंचा और कुत्ते के मालिक से कुत्ते को खुला छोड़ने की बात को लेकर समझाईश दी.