बिलासपुर:रेलवे स्टेशने पर एक व्यक्ति ओएएच तार के संपर्क में आ गया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. बताया जा रहा है, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर रूकी थी, उसी समय एक युवक फुट ओवर ब्रिज से गुजरने के दौरान ट्रेन के ऊपर गिर गया. जिससे वो ओएएच तार की चपेट में आ गया. तार की चपेट में आने से शख्स का पूरा बदन झुलस गया है.
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओएएच तार के संपर्क में आया शख्स - रेलवे स्टेशन पर हादसा
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ओवर ब्रिज से ट्रेन के ऊपर गिर गया. इस दैरान युवक ओएएच तार के संपर्क में आ गया, जिससे वो बुरी तरह से जल गया है, फिलहाल घायल शख्स को सिम्स में भर्ती कराया गया है.
नबिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर हादसा
घटना को देखकर स्टेशन पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई. बाद में किसी तरह घायल को ट्रेन की छत से उतारकर इलाज के लिए सिम्स भेजा गया है. फिलहाल शख्स को तार पर गिरने की वजह नहीं पता चला है. अभी घायल शख्स की पहचान भी नहीं हो पाई है.