छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर में 8 से 12 बजे तक खुलेगा बाजार, सिर्फ इन वस्तुओं की खुलेंगी दुकानें - Corona virus

तखतपुर विधानसभा में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिसके बाद यहां केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. ये दुकानें केवल सुबह 8 से 12 बजे तक ही खोली जाएंगी.

permission-to-open-shops-in-takhatpur-from-8-to-12-pm-in-bilaspur
तखतपुर में 8 से 12 बजे तक खुलेगा बाजार

By

Published : May 27, 2020, 7:46 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है. जिसके बाद यहां की प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. बुधवार को प्रशासन ने तखतपुर में कुछ आवश्यक दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोलने की छूट दे दी है.

तखतपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद लगातार कोविड-19 संक्रमण फैल रहा है. जिसकी वजह से कई ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसकी वजह से यहां सख्ती बरती जा रही है. लेकिन मंगलवार को प्रशासन ने लोगों को थोड़ी राहत दी है.

8 से 12 बजे तक खुलेगा बाजार

तखतपुर विधानसभा में 8 से 12 बजे तक सब्जी, फल, किराना, मेडिकल सहित कई छोटी-छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है. हालांकि इस विषय में अधिकारियों से बात करने पर कोई जानकारी नहीं मिली है.

पढ़ें-तखतपुरः मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 11

आपकों बता दें कि प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. प्रशासन एहतियातन बरतते हुए प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख रही है. लेकिन यहां भी संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपने घर से बाहर जाने और लोगों को मिलने से लगातार बच रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसी ही छोटी-छोटी सावधानियां बरतने से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details