छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: गणेश के आने की भनक से अलर्ट पर वन विभाग, ले चुका है 15 जानें - गणेश हाथी

मरवाही वन मंडल में हाथियों के झुंड के घूमने की खबर आई है. जिसमें एक हाथी अकेला देखा गया है. विभाग ने इसे गणेश हाथी बताया है.

Peoples panic due to return of ganesh elephant in Bilaspur
हाथी गणेश की दस्तक से वन विभाग अलर्ट

By

Published : Dec 8, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 7:48 PM IST

बिलासपुर:मरवाही वन मंडल में गुरुवार की देर रात 12 हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है. इसके बाद से हाथियों का दल बस्ती बगरा और कोडगार इलाके में घूम रहा है. वहीं वन कर्मचारियों को झुंड से अलग चल रहा हाथी दिखा, वन विभाग ने यह पुष्टि की है कि ये हाथी गणेश है.

हाथी गणेश की दस्तक से वन विभाग अलर्ट

गणेश हाथी पिछले दिनों कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल में लगभग 15 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. फिलहाल हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग ने सभी वन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए टीम को हाथियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- बिलासपुरः इंजीनियरिंग छात्र पर फायरिंग के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली

वन विभाग के लोग आस-पास के गांव में जा-जाकर मुनादी कर जंगल में जाने वाले ग्रामीणों को जंगल जाने से रोक रहे हैं.

Last Updated : Dec 8, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details