गौरेला पेंड्रा मरवाही:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसे लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से हर व्यक्ति को जोड़ने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है. पेंड्रा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां पर पेंड्रा नगर पंचायत प्रशासन अपने नगरीय क्षेत्र के सभी 15 वार्ड के प्रत्येक घर में तिरंगा बांटने का काम कर रहा है. हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. साथ ही जिले के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर तिरंगा लगाया गया है.
प्रशासन कर रही पहल: हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर देश के हर कोने में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसा ही उत्साह पेंड्रा नगर पंचायत क्षेत्र में भी देखने को मिला है. यहां आज सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा से छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर रैली निकाल रहे हैं. साथ ही लोगों को अभियान से जोड़ने को नगर पंचायत प्रशासन ने भी अपने क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के प्रत्येक घरों में न सर्फ तिरंगा बांटा है, बल्कि अपने कर्मचारियों के माध्यम से तिरंगा फहराने का काम भी कर रहे हैं.