बिलासपुर: प्रदेश के दूसरे इलाकों की तरह शहर के साथ आसपास के अंचलों में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति खराब है. इसकी वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रहने वाले लोगों का गुस्सा रह-रहकर फूट रहा है. मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल बेहाल है. कैमरा देखते ही ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोग स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने लगे.
सेंटर में रह रहे लोगों का कहना है कि यहां की व्यवस्था इतनी बुरी है कि लोग खाने-पीने और जरूरी सामानों के लिए तरस जाते हैं. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां गुणवत्ताहीन खाना परोसा जाता है. यही नहीं लोगों को कई बार भूखे-प्यासे भी रहना पड़ता है. सेंटर का प्रभार जिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मिला है, वे सेंटर का जायजा लेने तक नहीं पहुंचते. लोगों की मानें तो सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ : क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, घटिया भोजन देने का आरोप