बिलासपुर: जिले के रतनपुर में नए साल के पहले दिन महामाया मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से लेकर देर रात तक मां महामाया के दरबार में लोगों ने शीश नवाकर सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की.
महामाया मंदिर के अलावा क्षेत्र के पहाड़ा वाली लखनी देवी मंदिर, मुसे खां का दरबार, वृंदावन गार्डन, भैरव बाबा मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में पर्यटकों का रेला लगा रहा. लोगों का मानना है कि नए साल के पहले दिन मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लेने से सालभर जीवन खुशहाल रहता है.