छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: रक्षाबंधन के लिए खरीदी करने निकले लोग, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बिलासपुर में रक्षाबंधन के पहले बाजारों में रविवार को लोगों की एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बिना किसी नियमों का पालन किए खरीदी करने बाजारों में निकले थे.

violation of lockdown rules
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Aug 2, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 10:42 PM IST

पेंड्रा:रक्षाबंधन के पहले शाम को बाजारों में राखी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में महिलाएं राखियां खरीदती नजर आई. कोरोना के खतरे के बावजूद बाजार में रविवार को खूब रौनक रही. इस दौरान फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहीं नहीं दिखा. लॉकडाउन के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इसके अलावा चौक-चौराहों पर सजी राखियां खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बीच बाजार में रौनक तो नजर आ रही है, लेकिन नियमों की भी जमकर अनदेखी की जा रही है. 3 महीने के बाद पहली बार बाजार में इतनी भीड़ देखने को मिल रही है. भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं.

नियमों की अनदेखी

महिलाओं ने रविवार राखियों की जमकर खरीदारी की. इस दौरान कहीं भी पुलिस या प्रशासन की व्यवस्था नजर नहीं आई, लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियां बीच-बीच में जरूर घूमती नजर आई. खरीदी करने आए ग्राहकों में से ज्यादातर लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क नजर आया न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूला 56 हजार का जुर्माना

पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

ऐसा ही एक मामला रविवार को कोरबा के दीपका नगर पालिका में देखने को मिला. जहां रक्षाबंधन के मद्देनजर बाजार में रविवार को भीड़भाड़ देखी गई. लोग रक्षाबंधन त्योहार की खरीदारी के लिए घरों से निकलने के साथ ही प्रशासन की ओर से जारी नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. एसडीएम के निर्देश पर दीपका नगर पालिका क्षेत्र राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में चालानी कार्रवाई की गई.

Last Updated : Aug 2, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details