बिलासपुर: कोरोना वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. दूसरी तरफ जिले के रीजनल वैक्सीन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की मात्र 20 हजार डोज ही शेष है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है. जिससे वैक्सीन संकट गहरा सकता है. जिले में टीकाकरण प्रभावित भी हो सकता है.
वैक्सीन की भारी कमी
दरअसल हर रोज अलग अलग वर्ग के करीब 5 से 6 हजार लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है. जिनमें 18 साल से 44 साल आयु वर्ग, 45 साल से अधिक आयु वर्ग, 60 साल से अधिक आयु वर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं. ऐसे में अब जिले में लगभग 20 हजार डोज ही शेष है. जिसे देखते हुए प्रत्येक सेंटरो में 100 से 150 लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है.
'दुर्ग-भिलाई में मिल रहे ब्लैक फंगस के ज्यादा मरीज, 50 से ज्यादा AIIMS रायपुर में भर्ती'