बिलासपुर सांसद के संसदीय निधि के खर्च के मुताबिक जब हमने उनका आंकलन किया, तो लखनलाल साहू अपने संपूर्ण कार्यकाल में पूरी 25 करोड़ रकम खर्च करने वाले एक सफल सांसद के रूप में दिखते हैं, लेकिन जब हमने शहर के मतदाताओं से उनका ओपिनियन जानना चाहा, तो ज्यादातर लोगों में उनके कामकाज को लेकर बेरुखी देखने को मिली.
बिलासपुर: सांसद लखनलाल साहू से नाखुश दिखे लोग, बताया निष्क्रिय
ईटीवी भारत ने सांसद लखनलाल साहू के कामकाज को लेकर लोगों से बात की, जिसमें लोगों ने उन्हें निष्क्रिय सांसद करार दिया है.
सांसद लखनलाल साहू से नाखुश दिखे लोग
लोगों का कहना है कि निष्क्रिय सांसद ने बिलासपुर का विकास नहीं किया. वे उन्हें दोबारा नहीं देखना चाहते. वहीं अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने सदन में बिलासपुर के मुद्दे पर एक भी सवाल नहीं पूछे हैं, ये उनकी निष्क्रियता को दर्शाता है. वहीं कुछ लोग केंद्रीय योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराने को लेकर उनकी तारीफ भी करते नजर आए.