बिलासपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज अंतिम बार कोटा की धरती पहुंचे. इसके बाद सिर्फ उनकी यादें ही कोटा आएंगी. जोगी इसके पहले कई बार कोटा आए, उनके हर कार्यक्रम में सिर्फ ठहाके ही लगते थे, लेकिन आज उनके आगमन पर पूरे शहर की आंखें नम हो गईं. कोटा में अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
कोटा में जोगी की अंतिम यात्रा पहुंचने से पहले ही डीकेपी मैदान में काफी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच चुकी थी. जिसमें सभी राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी मौजूद थी. सभी ने नम आंखों से अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी.