छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : May 30, 2020, 6:52 PM IST

Updated : May 30, 2020, 7:25 PM IST

ETV Bharat / state

कोटा की धरती पर अंतिम बार पहुंचे अजीत जोगी, लोगों की आंखें हुईं नम

अजीत जोगी की अंतिम यात्रा कोटा में दस मिनट के लिए रोकी गई. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई देते वक्त लोगों की आंखें नम हो गईं.

death of ajit jogi
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

बिलासपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज अंतिम बार कोटा की धरती पहुंचे. इसके बाद सिर्फ उनकी यादें ही कोटा आएंगी. जोगी इसके पहले कई बार कोटा आए, उनके हर कार्यक्रम में सिर्फ ठहाके ही लगते थे, लेकिन आज उनके आगमन पर पूरे शहर की आंखें नम हो गईं. कोटा में अजीत जोगी के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

कोटा में अजीत जोगी को दी गई अंतिम विदाई

कोटा में जोगी की अंतिम यात्रा पहुंचने से पहले ही डीकेपी मैदान में काफी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच चुकी थी. जिसमें सभी राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी मौजूद थी. सभी ने नम आंखों से अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रहा ध्यान

अंतिम दर्शन के समय ऐसी भीड़ थी कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रहा. प्रशासन ने पूरे मैदान में गोल घेरे बनाए थे, लेकिन किसी का भी ध्यान यहां नहीं था. सभी अपने नेता को अंतिम बार करीब से देखना चाहते थे. बेटे अमित जोगी ने भी ट्वीट कर लोगों से सारे नियम फॉलो करने की अपील की थी. दस मिनट बाद ही अजीत जोगी की अंतिम यात्रा कोटा से रतनपुर होते हुए गौरेला के लिए निकल गई.

Last Updated : May 30, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details