छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिहार और हिमाचल से आते हैं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग : मंत्री प्रेमसाय - प्रेमसाय सिंह के विवादित बोल

बिलासपुर में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री प्रेमसाय सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बीजेपी को घेरते हुए बिहार और हिमाचल से आने वाले लोगों को आपराधिक प्रवृति का बता दिया.

People of criminal instinct come from Bihar and Himachal said Minister Premasay
मंत्री प्रेमसाय के विवादित बोल

By

Published : Jan 18, 2020, 10:26 PM IST

बिलासपुर: राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विवादास्पद बयान दिया है. एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री पेंड्रा पहुंचे थे.

मंत्री प्रेमसाय सिंह के विवादित बोल

इस दौरान रायपुर सोमानी फैक्ट्री के मालिक के अपहरण और फिरौती मांगने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार और हिमाचल से आने वाले लोगों को आपराधिक प्रवृत्ति का बता दिया.

'बीजेपी आपराधिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है'

दरअसल, उन्होंने जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित सरकार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बढ़ावा दे रही है. बीजेपी का जहां-जहां पर शासन है, वहीं से लोग आ रहे हैं. बीजेपी उन्हें पैसे देकर बढ़ावा दे रही है.

'बिहार और हिमाचल से आते हैं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग'

उन्होंने कहा कि बिहार और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details