छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाई की अस्थियां विसर्जन करने गए थे प्रयागराज, वापसी में हो गया बड़ा हादसा - यूपी रोड एक्सीडेंट में छत्तीसगढ़ के लोगों की मौत

बिलासपुर के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 3 नवंबर को परिवार के बड़े भाई का निधन हुआ. भाई की अस्थियां विसर्जित करने दूसरे भाई यूपी गए. वहां विधिवत रूप से प्रयागराज में अस्थियां विसर्जित की. लेकिन सड़क मार्ग से वापसी के दौरान इनकी कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई. जिससे दर्दनाक हादसे में परिवार को दो और भाइयों की मौत हो गई.

road accident in Prayagraj Varanasi Highway
यूपी रोड एक्सीडेंट में छत्तीसगढ़ के लोगों की मौत

By

Published : Nov 8, 2022, 1:19 PM IST

बिलासपुर: उत्तरप्रदेश में सड़क हादसे में बिलासपुर के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रयागराज वाराणसी हाइवे में हंडिया के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में कार के घुसने से हुई टक्कर से ये हादसा हुआ. भाई के अस्थि विसर्जन कर लौटते समय हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. कोटा में रहने वाले संजय गुप्ता उर्फ अप्पू (45) के बड़े भाई संदीप गुप्ता का गुरुवार को निधन हो गया. अंतिम संस्कार के तीसरे दिन संजय गुप्ता अपने भाई की अस्थियां लेकर प्रयागराज गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ.

भाई की अस्थियां विसर्जित करने गए थे दूसरे भाई:संजय गुप्ता के साथ चकरभाठा में रहने वाले उनके गुरुदेव श्याम दीक्षित (40 वर्ष), चचेरे भाई सौरभ गुप्ता उर्फ सोनू (35 वर्ष), रायपुर के रहने वाले और ड्राइवर हरेंद्र गंधर्व भी थे. कार को ड्राइवर हरेंद्र चलाते हुए लेकर गया था. रविवार की सुबह सभी प्रयागराज पहुंचे. वहां भाई की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के बाद शाम को सभी वाराणसी के लिए निकल रहे थे. प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर आगे प्रयागराज वाराणसी हाइवे पर हंडिया के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. एक्सीडेंट में कार सवार चारों लोगों को गंभीर चोटें आई.

durg crime news दुर्ग में तंत्र मंत्र में हुई थी बच्चे की हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार

प्रयागराज वाराणसी हाईवे में सड़क दुर्घटना: श्याम दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया भेजा. यहा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.जहां इलाज के दौरान सौरभ गुप्ता ने भी दम तोड़ दिया. अस्पताल में संजय व हरेंद्र को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था. सोमवार की सुबह 11 बजे संजय गुप्ता की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी सोमवार की सुबह प्रयागराज पहुंचे. तीनों शव के पीएम के बाद परिजन कोटा के लिए निकल गए.. मंगलवार संजय और सौरभ का अंतिम संस्कार कोटा में किया गया. श्याम दीक्षित का अंतिम संस्कार चकरभाठा में हुआ. इस हादसे की खबर लगते ही क्षेत्रवासी सकते में हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details