छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जर्जर हालत में बिल्हा की सड़क, लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी - Bilha road condition

बिलासपुर-रायपुर से लगी बिल्हा की सड़क की हालत बदतर हो चुकी है. इस सड़क पर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है. सड़क की खस्ता हालत से लोग परेशान हैं. लोगों ने सड़क निर्माण नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Bilha road in shabby condition
सड़क की खस्ता हालत

By

Published : Feb 23, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 2:59 PM IST

बिलासपुर : उड़ता धूल का गुबार और सड़क की हालत से राहगीर के साथ आसपास के लोग भी परेशान है. बिलासपुर- रायपुर मार्ग से जुड़ी बिल्हा की संपर्क सड़क के ये बिगड़े हालात बरसों पुराने हैं. समझा जा सकता है कि लोक निर्माण विभाग की 4 किलोमीटर लंबी इस जर्जर सड़क पर लंबे समय से मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है.

जर्जर हालत में बिल्हा की सड़क
लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ती है, जिससे वाहन में लोड गिट्टियां सड़क पर बिखर रही है. लोगों ने इसके लिए सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन हिचकोले खा रहे हैं, जिससे बिल्हा पहुंच मार्ग में हादसे की आशंका भी बनी हुई है. निपानिया गांव के रहवासियों समेत राहगीरों ने साफ कर दिया है कि जल्द ही जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो वह आंदोलन करेंगे.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

पीडब्ल्यूडी ने सड़क मरम्मत कार्य के लिए टेंडर जारी किया था. जिस पर अब तक किसी विभाग ने अमल नहीं किया है. इस मामले में विभाग के स्थानीय स्तर के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Last Updated : Feb 24, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details