बिलासपुर : उड़ता धूल का गुबार और सड़क की हालत से राहगीर के साथ आसपास के लोग भी परेशान है. बिलासपुर- रायपुर मार्ग से जुड़ी बिल्हा की संपर्क सड़क के ये बिगड़े हालात बरसों पुराने हैं. समझा जा सकता है कि लोक निर्माण विभाग की 4 किलोमीटर लंबी इस जर्जर सड़क पर लंबे समय से मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है.
जर्जर हालत में बिल्हा की सड़क, लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी - Bilha road condition
बिलासपुर-रायपुर से लगी बिल्हा की सड़क की हालत बदतर हो चुकी है. इस सड़क पर रोज सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है. सड़क की खस्ता हालत से लोग परेशान हैं. लोगों ने सड़क निर्माण नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
सड़क की खस्ता हालत
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
पीडब्ल्यूडी ने सड़क मरम्मत कार्य के लिए टेंडर जारी किया था. जिस पर अब तक किसी विभाग ने अमल नहीं किया है. इस मामले में विभाग के स्थानीय स्तर के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
Last Updated : Feb 24, 2021, 2:59 PM IST