बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश के साथ बिलासपुर में भी लोगों ने दीए और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. लोगों में पीएम मोदी की अपील को लेकर काफी जोश दिखा. लोग 9 बजते ही अपने घरों के बाहर लाइट बंद करके दीए की रोशनी करने लगे.
PM मोदी की अपील ने किया कमाल, लोगों ने जलाए दीए और मोमबत्तियां - प्रधानमंत्री की अपील
बिलासपुर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों ने दीए और मोमबत्ती जलाकर सभी को एकजुटता का संदेश दिया.
लोगों ने जलाए दीए और मोमबत्तियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो के माध्यम से पूरे देश से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट तक घर की बत्तियों को बुझाकर दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाएं, साथ ही कोरोना फाइटर्स को आभार व्यक्त करें. प्रधानमंत्री की इस अपील ने देश में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एकजुटता का अनूठा संदेश दिया है.