बिलासपुर : महाराणा प्रताप चौक के पास बन रहे ओवर ब्रिज ने आम लोगों के परेशानी बढ़ा दी है. बीते 3-4 सालों से निर्माणाधीन इस ओवर ब्रिज का काम अब भी अधूरा है. ओवर ब्रिज का काम धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को समस्या हो रही है.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि मुख्य मार्ग होने के कारण तमाम बड़े नेताओं और हाईप्रोफाइल लोगों का इस सड़क से आना-जाना होता है, लेकिन आम लोगों की समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है. लोगों की शिकायत यह भी है कि एक तरफ जहां ओवरब्रिज निर्माण का काम बहुत सुस्त है, तो वहीं आसपास निर्माणाधीन सड़कों की वजह से पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार बना रहता है. चाहे व्यापार विहार की ओर जानेवाली सड़क की बात करें या फिर नेहरू चौक की तरफ जाने वाली सड़क, दोनों तरफ सड़कों को कई जगह खोद दिया गया है. इस कारण से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.