बिलासपुर: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और सिटी कोतवाली थाना में बड़ी संख्या में लोग आकर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं. शुक्रवार को एक विशेष समाज के लोगों ने टीआई कलीम खान का पक्ष लिया. साथ ही सांप्रदायिक दंगा भड़काने वाले भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. भाजपा नेता संबित पात्रा पर कार्रवाई करने की मांग की.
विशेष समाज के लोगों ने सीएसपी को आवेदन देकर कहा कि लाठी चार्ज नहीं हुआ है, बल्कि बेवजह उसे तूल दिया जा रहा है. इसके कारण यह विवाद बढ़ते जा रहा है. जबकि इसमें कुछ लोगों ने हंगामा किया है. इस दौरान माहौल बिगाड़ा गया था, जिसके कारण पुलिस को आदेश के अनुसार लाठी चार्ज करना पड़ा. बावजूद इसके कुछ लोग इसे तिल का ताड़ बना रहे हैं. उसके बाद भाजपा नेता संबित पात्रा भी इसे लंबा खींच रहे हैंं. जबकि देखा जाए तो मामला कुछ भी नही है, लेकिन भाजपा नेता ने न जाने क्या क्या कह दिया, जो पूरी तरह से गलत है. इन्होंने आरोप लगाकर कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए.
संबित पात्रा के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू