गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाया जा रहा है. हितग्राही स्वास्थ्य सेंटर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. दरअसल जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहा है.
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
आयुष्मान भारत योजना के तहत एक परिवार के लिए एक कार्ड की जगह परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जा रहे हैं. आयुष्मान कार्ड के लिए हितग्राही को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य है. आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रा सहित जिले के कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है.