बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने महीने के हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया. पूरे प्रदेश में दो दिन तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहा, जिसके बाद सोमवार को बिलासपुर के चकरभाठा में लोगों की भीड़ देखी गई. लोग बड़ी संख्या में दुकान पर शराब लेते हुए नजर आए. यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से उल्लंघन किया.
इस बीच कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए. लोगों ने सामान्य लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन किया. इस तरह से भीड़ में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. वहीं जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
कुल एक्टिव केस 33
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अब तक 92 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 33 है. सभी मरीजों का इलाज जारी है. वहीं हाल ही के मामले में कई मरीज श्रमिक मजदूर निकले.
पढ़ें- CORONA UPDATE: अंबिकापुर में महिला संक्रमित, अहमदाबाद से आई थी छत्तीसगढ़
लगातार छ्त्तीसगढ़ पहुंच रहे मजदूर
सरकार मजदूरों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. हजारों मजदूर अब तक छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं. वहीं रोजाना मजदूरों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है. मजदूरों का जांच परीक्षण कर संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. वहीं कई जिलों में पहली बार कोरोना मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.