छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के चकरभाटा में लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

चकरभाटा के बोदरी में लोगों की लापरवाही कम होती नहीं दिख रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. जिससे इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है.

people-forgot-social-distancing-in-chakarbhata
सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

By

Published : Apr 12, 2021, 9:59 PM IST

बिलासपुर: जिले के चकरभाटा के बोदरी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. शादी का सीजन शुरू हो गया है. जिसके लिए लोग बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इस वजह से मार्केट में लगातार भीड़ उमड़ रही है. लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है फिर भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. यहां खरीदारी करने आए लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं. दुकानदार भी लाभ के इस अवसर को खोना नहीं चाहते. यहीं वजह है कि दुकानदारों ने भी सारे एहतियात को किनारे पर रख दिया है. भीड़ में किसी को भी सामाजिक दूरी या मास्क की जरूरत समझ नहीं आ रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

यहां के लोगों को न तो प्रशासन और पुलिस का डर है. उधर पुलिस प्रशासन भी लोगों पर कड़ाई करता नहीं दिख रहा है. जिससे लोगों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में व्यवस्था संभालने के लिए न तो पुलिस के कर्मचारी दिख रहे हैं और न ही निगम के जिम्मेदार अधिकारी.

दुर्ग में कोरोना संक्रमित वीडियो जर्नलिस्ट की मौत

बढ़ रहा कोरोना का खतरा

इस लापरवाही से कोरोना विस्फोट का खतरा बढ़ गया है. आपको बता दें कि बोदरी चकरभाटा क्षेत्र में दर्जनों लोगों में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. इनमें से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर लापरवाही है कि थमने का नाम नहीं ले रही है. जिला प्रशासन ने बुधवार से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसके लिए 7 दिनों की समय सीमा तय मानी जा रही है. बाजार के बंद होने के मद्देनजर ग्रामीण भीड़ की शक्ल में दुकानों तक पहुंच रहे हैं. ताकि सामान खरीदी से वंचित न रह जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details