बिलासपुरःपेंड्रा के इंदिरा गार्डन में पिछले दो सप्ताह से एक भालू की मौजूदगी देखी जा रही है. गार्डन और उसके आसपास के इलाके में भी भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पार्क में भालू के आने से लोगों में बना डर जिले में आए दिन भालू देखे जाते हैं. भालुओं के ऐसे खुलेआम पब्लिक प्लेस में घुमने से लोगों में दहशत बना रहता है. एक भालू पेंड्रा के इंदिरा पार्क में घूम रहा है. भालू के आने से पार्क में लोग आना-जाना बंद कर दिए हैं. गार्डन प्रबंधक मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाकर लोगों को सचेत भी कर रहा है.
गार्डन में घूम रहा भालू
पिछले दो सप्ताह से एक भालू को गार्डन के अंदर तो कभी गार्डन के आसपास चहल कदमी करते देखा गाय है. जिसको देखते हुए गार्डन प्रबंधक ने गार्डन के मुख्य द्वार पर भालू से सचेत रहने के लिए बोर्ड लगा दिया है.
पेंड्रा: भालू को गार्डन में घूमते देख इलाके में दहशत का माहौल
गार्डन में लोगों के जाने पर रोक
इंदिरा गार्डन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. भालू लगातार गार्डन और उसके आसपास के इलाके में देखा जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. भालू के विचरण करने का वीडियो भी इन दिनों शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही वन विभाग लोगों से सतर्क रहने की भी अपील कर रहा है.