बिलासपुर:प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है. तखतपुर में गरीबों को इलाज मिल सके इसके लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड किया गया है लेकिन सुविधाएं न होने की वजह से हेल्थ वेलनेस सेंटर खुद बीमार है.
तखतपुर: सुविधाओं की राह देख रहा है स्वास्थ्य केंद्र - तखतपुर
बिलासपुर के तखतपुर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल है. खुले जगह में होने की वजह से मवेशी वहा घूमते नजर आते है. आधुनिक संसाधनों और टेक्निकल कर्मचारियों की कमी की वजह से भी कई बार मरीज भटकते हैं.
स्वास्थ्य केन्द्र में आधुनिक संसाधनों और टेक्निकल कर्मचारियों की कमी
उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन चारों ओर से खुला हुआ है, जिससे जानवरों और असामाजिक लोग यहां आते-जाते रहते हैं. बाउंड्री न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
स्वास्थ्य केन्द्र में आधुनिक संसाधनों और टेक्निकल कर्मचारियों की कमी की वजह से भी कई बार मरीज भटकते हैं. इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि यहां संसाधनों की कमी है. उन्होंने नए भवन निर्माण में हुई अनियमितताओं को ठेकेदार की खानापूर्ति बताया.