छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के सब्जी बाजार में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - बिलासपुर में कोविड-19 गाइडलाइन

कोरोना बिलासपुर में तेजी से पैर पसार रहा है. शहर में धारा 144 लागू है. लेकिन बावजूद इसके लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं (Violation of Corona Guideline in Bilaspur). बिलासपुर के सब्जी बाजार में लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे.

बिलासपुर का सब्जी बाजार,Violation of Corona Guideline in Bilaspur
सब्जी खरीदने बाजारों में उमड़ रही भीड़

By

Published : Apr 10, 2021, 4:35 PM IST

बिलासपुरः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है. शहर में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. (Violation of Corona Guideline in Bilaspur). ऐसा ही नाजारा बिलासपुर शहर के हेमू नगर चौक वार्ड नंबर-44 में दिखा. लोग बेखौफ होकर प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सब्जी लेने पहुंच रहे लोग न तो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. साथ ही मास्क भी पहनकर नहीं आ रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है.

जनप्रतिनिधि और पार्षद नहीं कर रहे जागरूक

बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर यहाँ के जनप्रतिनिधि और पार्षद उदासीनता दिखा रहे हैं. इसकी जानकारी होते हुये भी ये चुप रहते हैं. ऐसी लापरवाही से कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं. जिससे शहर के हालात और चिंताजनक हो सकते हैं.


बिलासपुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

शहर के इन क्षेत्रों में दिख रही लापरवाही

इस तरह नजारा शहर के तोरवा, बुधवारी बाजार, सिरगिट्टी, तिफरा सब्जी मंडी में हर दिन दिख जाता है. अगर यही हाल रहा और हम सचेत नहीं हुए तो दूसरों की जान को आफत में डालकर खुद इस महामारी के प्रकोप से वंचित नहीं हो पाएंगे.

खुद लें जिम्मेदारी

लोगों को समझाया गया कि अगर किसी के घर में कोरोना संक्रमित की पहचान होती है, तो वे अपने प्रतिष्ठान को स्वयं बंद कर दें, साथ ही अपने घर में रहें और डॉक्टरों की सलाह के साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करें.

प्रशासन ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कुछ जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details