बिलासपुर:शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी के अस्तित्व के लिए एक बार फिर से बुद्धिजीवियों की चिंता बढ़ गई है. गर्मी में अरपा बिल्कुल ही मैदानी रूप में आ जाती है. अरपा के सूखने के कारण पूरे शहर को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता है.
अरपा बचाओ अभियान के संयोजक सोमनाथ यादव ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि अरपा को बचने के लिए अरपा की उद्गमस्थली अमरपुर को बचाने की जरूरत है. अरपा नदी अमरपुर गांव के ही दलदली क्षेत्र से निकलती है और बिलासपुर के मैदानी क्षेत्र में विशाल रूप ले लेती है.