गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ मेंलगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लेकिन आम जनता अब भी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है, ना ही मास्क लगा रही है. पेंड्रा से ऐसी तस्वीर सामने आई जहां जिसको कोरोना के खिलाफ कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई वह लापरवाह नजर आ रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष , पार्षद यहां तक कि पुलिस के पदस्थ सब इंस्पेक्टर भी चौराहे पर खड़े होकर बिना मास्क के बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और नह ही कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है. सभी को पता है कि मास्क लगाना अनिवार्य है, सभी के पास मास्क थे लेकिन सिर्फ जेबों में. अधिकारियों से पूछा गया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है? जबकि सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना आवश्यक है. सभी ने अपनी गलती जरूर मानी और यह भी कहा कि आगे से हम इसका ध्यान रखेंगे.
बसों में नहीं हो रहा नियमों का पालन