बिलासपुरः1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. भारत सरकार के निर्देशानुसार इस चरण में 45 वर्ष से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. बिलासपुर में भी वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन बढ़ सकती है टीकाकरण की रफ्तार
जिला टीकाकरण अधिकारी मनोज सैमुअल ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि अबतक जिले में 19 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के चलते टीकाकरण अभियान जरूर कुछ हदतक सुस्त है. लेकिन तीसरे चरण में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ सकती है.
टीकाकरण के नए निर्देशों के पालन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है. जिले में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीका लगाया जाएगा.भारत सरकार के इस कदम को कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है. इस दौरान खास बात यह रहेगी कि लाभार्थियों को डॉक्टर के सर्टिफिकेट लाने की जरूरत नहीं होगी. 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पहले की ही तरह टीके लगते रहेंगे.
1 अप्रैल से 45+ उम्र वालों को लगेगी कोराना वैक्सीन
टीकाकरण अभियान का बढ़ेगा दायरा
सरकार ने 1 जनवरी 1977 कट-ऑफ डेट तय की है, यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्म लिए सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे. छत्तीसगढ़ में इस एज ग्रुप के 58 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग हैं, जिनका वैक्सीनेशन होना है. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि 1 जनवरी 2020 को 45 वर्ष पूरे करने वाले या अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं. इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी.