पेंड्रा: धान खरीदी केंद्र में टोकन काटने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. टोकन काटने को लेकर समिति के कर्मचारियों और किसानों में जमकर विवाद हुआ. मामला संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस को भी बुलाना पड़ा. बाद में पेंड्रा के किसानों का पट्टा वापस कर दिया गया, उन्हें अगली तारीख को टोकन देने का फैसला किया गया है.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 1 दिसंबर से निर्धारित तिथि के अनुसार धान खरीदी होना है, जिसके लिए जिले में तैयारियां अंतिम दौर में है, लेकिन पेंड्रा सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाली धान खरीदी केंद्र में टोकन के मसले में विवाद उपज गया है. बीते 27 नवंबर से टोकन काटने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कलेक्टर कार्यालय में मीटिंग की वजह से उस दिन टोकन किसानों को नहीं मिल पाया. ऐसे में किसानों में खासी नाराजगी है.
किसान धान खरीदी प्रबंधन से नाराज
धान खरीदी केंद्र में 27 तारीख को टोकन कटवाने आए सभी किसानों की एक सूची तैयार की गई, जिसके अनुसार आगामी तिथि में उनका टोकन काटा जाना था, लेकिन छुट्टी होने के बाद सोमवार को जब सूची के अनुसार किसान टोकन कटवाने पहुंचे, तो किसानों के बीच में विवाद हो गया. अब किसान धान खरीदी प्रबंधन से खासे नाराज हैं.
धान खरीदी केंद्र में पुलिस की लेनी पड़ी मदद