छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा नगर पंचायत में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

पेंड्रा नगर पंचायत में गुरुवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण किया गया.

By

Published : Feb 18, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 6:01 PM IST

jan samasya nivaran camp
जन समस्या निवारण शिविर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा नगर पंचायत ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए गुरुवार को पेंड्रा के वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की परेशानियों का शिविर में ही समाधान करना है.

जन समस्या निवारण शिविर

पेंड्रा नगर पंचायत में लोग लगातार अपनी समस्याओं को लेकर नगर पंचायत कार्यालय आते रहते हैं. इससे राहत देने और उनकी सुविधाओं को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. ग्रामीणों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को हल करना इस शिविर का उद्देश्य है.

दंतेवाड़ा: राजस्व शिविर में 100 से ज्यादा आवेदनों का निराकरण

5 ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान

नगर पंचायत पेंड्रा के वार्ड नंबर 1 बंटीबहरा में भी जन समस्या निवारण शिविर की शुरुआत की गई. जिसमें 45 लोगों ने आवेदन दिया. शिविर में मौके पर ही 5 ग्रामीणों की समस्या का निपटारा किया गया.

दंतेवाड़ा में राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने लगाया शिविर

इधर दंतेवाड़ा में भीराजस्व आपदा प्रबंधन विभाग ने चितालंका और पोंदुम में राजस्व शिविर लगाया. शिविर में कुल 106 आवेदन मिले. 44 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया. ग्राम चितालंका में आयोजित किए गए शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. यहां 106 आवेदन आए. 44 आवेदनों को तुरंत ही क्लियर किया गया. ग्राम पोंदुम में आयोजित शिविर में 109 आवेदन मिले. 58 प्रकरण का निराकरण किया गया.

Last Updated : Feb 18, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details