बिलासपुर: नवगठित जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के उद्घाटन को लेकर कलेक्टर संजय अलंग और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया. 10 फरवरी को अस्तित्व में आ रहे इस जिले का लोकार्पण खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
बिलासपुर : जोरों पर पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के उद्घाटन की तैयारियां, सीएम भूपेश करेंगे लोकार्पण - cg news
नवगठित जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर कलेक्टर संजय अलंग और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया.
![बिलासपुर : जोरों पर पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के उद्घाटन की तैयारियां, सीएम भूपेश करेंगे लोकार्पण district inauguration preparations in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5960236-thumbnail-3x2-bilaspur.jpg)
अधिकारियों ने लिया जायजा
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर
इसके मद्देनजर जिले के आला अधिकारी और ओएसडी लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं. नए जिला मुख्यालय और एसपी कार्यालय के लिए गुरुकुल खेल परिसर का चयन किया गया है. वहीं पुलिस लाइन के लिए पेंड्रा आईटीआई कॉलेज को चुना गया है.
इन दोनों भवनों के रिनोवेशन के लिए जिलाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. साथ ही कार्यों में तेजी लाने की भी बात कही है. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल सहित नवगठित जिले के ओएसडी भी मौजूद रहे.