छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने पर लगा जुर्माना

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे थे. जिनकी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई. एक मरीज से 5 हजार का जुर्माना लिया गया, वहीं दूसरे मरीज को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया.

gaurella pendra marwahi
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

By

Published : Apr 29, 2021, 11:18 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन गंभीर हो गया है. लोगों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. जिले में भी रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. जिले में ऐसी ही लापरवाही सामने आई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी दो लोग होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे थे. दोनों संक्रमित मरीज गांव में चहलकदमी करते पाए गए. जिन पर मरवाही एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक मरीज पर 5,000 का जुर्माना लगाया. वहीं दूसरे मरीज को कोविड सेंटर भेज दिया गया है.

होम आइसोलेशन नियम तोड़ने पर मरीज को भेजा कोविड केयर सेंटर
पूरा मामला मरवाही ग्राम पंचायत का है, जहां फूलचंद गुप्ता और आकाश सोनी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. विभाग ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए आदेशित किया था. दोनों होम आइसोलेशन का पालन नहीं करते हुए गांव में घूमते रहे. जिसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की गई. साक्ष्य के रूप में वीडियो भी भेजा गया.

छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बिस्तर, रेमडेसिविर और वेंटिलेटर की स्थिति जान लीजिए

नियम तोड़ने पर लगा 5,000 का जुर्माना

शिकायत प्राप्त होने के बाद तत्काल अनुविभागीय अधिकारी मरवाही रवि सिंह, तहसीलदार भरत कौशिक, थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कोरोना संक्रमित फूलचंद पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया. वहीं आकाश सोनी को तत्काल डोंगरिया के कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कराया गया. दोनों को गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई.

मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है, तो तत्काल इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें. सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details