बिलासपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. रमजान के महीने को लेकर बिलासपुर कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें शांति और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में ही रहकर नमाज, रोजा, इफ्तारी, सेहरी और अल्लाह की इबादत करने को लेकर निर्देश दिए गए.
बिलासपुर: शांति समिति की बैठक, रमजान को लेकर दिए गए खास निर्देश - तरावीह की नमाज
बिलासपुर कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रमजान के महीने में अल्लाह की इबादत करने की अपील की गई है.
माहे रमजान के मौके पर बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन (छोटे) और तन्जीमुल उलमा ने मुसलमान भाईयों से कहा कि अगर 24 अप्रैल को चांद नजर आता है, तो पहली तरावीह आज होगी और पहला रोजा शनिवार को होगा, लेकिन अगर चांद 25 अप्रैल को दिखाई दे, तो पहली तरावीह शनिवार को होगी और 26 अप्रैल रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा.
नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन ने पांचों वक्त की नमाज, तरावीह, रोजा-इफ्तारी अपने-अपने घरों में ही करने की अपील मुसलमान भाईयों से की. शेख नजीरुद्दीन ने शासन-प्रशासन का सहयोग करने के साथ ही अपील की है कि तमाम रोजेदार अपने देश भारत के लिए दुआ करें. उन्होंने अल्लाह से कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश और दुनिया की हिफाजत करने और शांति बनाए रखने की कामना की है.