पीडीएस सिस्टम में गड़बड़ी जीपीएम:मरवाही के झिरना पोड़ी गांव में पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन में घोटाले का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर अप्रैल और मई के महीने में चावल वितरित नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रमीणों की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
गांव में पीडीएस फेल:जिले के मरवाही ब्लॉक में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में घोटाले का मामला सामने आया है. ताजा मामले में झिरनापोंडी के ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर पीडीएस के अप्रैल और मई महीने के चावल का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब वे राशन लेने जाते हैं, तो दुकानदार व्यस्त होने की बात कहकर उन्हें वापस भेज देता है. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि, राशन नहीं मिलने की वजह से वे काफी परेशान हैं, उन्हें इधर उधर से चावल मांग कर खाना पड़ रहा है.
अधिकारी कर रहे टालमटोल:इस मामले में दुकान संचालक ने ट्रांसपोर्टर की तरफ से पूरा चावल नहीं दिए जाने की बात कही. दुकान संचालक ने सारा ठीकरा नागरिक आपूर्ति निगम के परिवहनकर्ता पर ही फोड़ दिया. वहीं इस संबंध में जब जिला खाद्य अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने खाद्य निरीक्षकों की टीम को राशन दुकान भेज कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
- GPM News: मछली पकड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़
- GPM News : तेंदूपत्ता सग्राहकों के हक में मुंशियों का डाका, सरा वसूली का लगा आरोप
- GPM News : चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, घर से ले उड़े SI की बाइक
प्रशासन नहीं है सख्त:गरीबों को शासन के तरफ से दिए जाने वाले राशन में गड़बड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. उनकी जांच भी हुई, लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कार्रवाई की कोई ऐसी नजीर पेश नहीं की है.