बिलासपुर: सरकार के बड़े और ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेसी अब खुद कामकाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. काम में गुणवत्ता और समय में प्रोजेक्ट पूरा हो इसके लिए ये कवायद की जा रही है. बिलासपुर में इसी कड़ी में CM के ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा में बैराज निर्माण (Barrage construction in Arpa) का PCC उपाध्यक्ष सहित कांग्रेसी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और मौके पर काम की गुणवत्ता को परखा.
छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की कांग्रेसी कर रहे मॉनिटरिंग
दरअसल, सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा ( Arpa) के उत्थान के तहत इसमे 12 महीने पानी रहे, इसके लिए शहर के शिवघाट और शनिचरी पचरीघाट में करीब 100 करोड़ की लागत से दो बैराज का निर्माण किया जा रहा है. बैराज निर्माण (Barrage construction) बड़ा प्रोजेक्ट होने के साथ सीएम भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट (CM Bhupesh Baghel dream project) है. लिहाजा काम की गुणवत्ता और समय सीमा को लेकर कोई चूक न हो इसके लिए कांग्रेसी अब खुद ही योजना के कामकाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके तहत कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण के साथ काम की गुणवत्ता को परख रहे हैं.