छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरपा में बैराज निर्माण की मॉनिटरिंग करने पहुंचे कांग्रेस नेता - construction of barrage of Arpa in bilaspur

बिलासपुर की अरपा नदी में बैराज निर्माण की मॉनिटरिंग (Barrage construction in Arpa) करने PCC उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और कई कांग्रेस नेता पहुंचे. निर्माण काम का जायजा लिया और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए.

pcc-vice-president-atal-srivastava-arrived-to-monitor-construction-of-barrage-of-arpa-in-bilaspur
अरपा में बैराज निर्माण की मॉनटिरंग करने पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और कई कांग्रेस नेता पहुंचे

By

Published : Jun 3, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 1:17 PM IST

बिलासपुर: सरकार के बड़े और ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेसी अब खुद कामकाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. काम में गुणवत्ता और समय में प्रोजेक्ट पूरा हो इसके लिए ये कवायद की जा रही है. बिलासपुर में इसी कड़ी में CM के ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा में बैराज निर्माण (Barrage construction in Arpa) का PCC उपाध्यक्ष सहित कांग्रेसी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और मौके पर काम की गुणवत्ता को परखा.

PCC उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अरपा में बैराज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे

छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की कांग्रेसी कर रहे मॉनिटरिंग

दरअसल, सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा ( Arpa) के उत्थान के तहत इसमे 12 महीने पानी रहे, इसके लिए शहर के शिवघाट और शनिचरी पचरीघाट में करीब 100 करोड़ की लागत से दो बैराज का निर्माण किया जा रहा है. बैराज निर्माण (Barrage construction) बड़ा प्रोजेक्ट होने के साथ सीएम भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट (CM Bhupesh Baghel dream project) है. लिहाजा काम की गुणवत्ता और समय सीमा को लेकर कोई चूक न हो इसके लिए कांग्रेसी अब खुद ही योजना के कामकाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके तहत कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण के साथ काम की गुणवत्ता को परख रहे हैं.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर का किया दौरा

काम समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

इसी कड़ी में PCC उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम शिवघाट बैराज निर्माण (Shivghat Barrage Construction) स्थल पहुंची. जहां अधिकारियों और ठेकेदार की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए गुणवत्ता का रियालटी चेक किया. कांग्रेसियों ने इस दौरान योजना को समय सीमा में भी पूर्ण करने के निर्देश दिए. PCC उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव में बताया कि, अरपा का उत्थान सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रमुख है, ऐसे में अरपा के पुनरुत्थान के लिए बड़ी योजनाएं संचालित की जा रही है. काम समय में और गुणवत्ता के साथ पूरा हो इसके लिए सत्ता और संगठन दोनों मिलकर काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details