गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी चल रही है. लगातार क्षेत्र के स्थानीय नेताओं को कांग्रेस अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में लगातार 2 दिनों से PCC चीफ मोहन मरकाम क्षेत्र के दौरे पर हैं. लगातार क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें हो रही है. फिलहाल मरवाही विधानसभा से पूर्व विधायक रहे पहलवान सिंह मरावी के कांग्रेस में प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थी. लेकिन पहलवान सिंह ने इन अटकलों को गलत बताया है.
PCC चीफ मोहन मरकाम ने उनके कांग्रेस प्रवेश की बात पर मुहर लगाई थी. उन्होंने जल्द ही अधिकारिक घोषणा करने की बात भी कही है. वहीं पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने कांग्रेस के सारे दावों पर फिलहाल यह कहकर पानी फेर दिया है कि ऐसा कोई कदम उन्होंने नहीं उठाया है. उनका कहना है कि काफी सारे कार्यकर्ताओं और गोंड समाज के लोगों का उनपर भरोसा है. ऐसे में जब तक सभी के साथ सहमति नहीं बन जाती कुछ कहा नहीं जा सकता.
पढ़ें: बस्तर में फिर लौटा कोरोना, अब तक 6 कोरोना के मामले आए सामने