छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: तखतपुर तहसील ऑफिस के पटवारी की कोरोना से मौत - chhattisgarh news

बिलासपुर के तखतपुर तहसील ऑफिस के पटवारी की कोरोना से मौत हो गई. छत्तीसगढ़ में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.

Patwari of Takhatpur Tehsil Office died from Corona in bilaspur
तखतपुर तहसील ऑफिस के पटवारी की कोरोना से मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 2:14 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर के तहसील ऑफिस के पटवारी की कोरोना से मौत हो गई. तहसील ऑफिस में अब पटवारी से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना का डर सताने लगा हैं. वे एहतियातन टेस्ट करा रहे हैं.

तखतपुर से जुड़े पटवारी अशोक बघेल को पिछले दिनों सर्दी, खांसी की समस्या हुई थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वे अपने घर पर होम आइसोलेशन में रह रहे थे, लेकिन लगातार तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें रायपुर AIIMS में भर्ती कराया गया. पटवारी अशोक ने तखतपुर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी को अपने आखिरी पलों में व्हाट्सएप पर लिखा कि, 'मै नहीं बचूंगा सर', वहीं तहसीलदार ने उनको हिम्मत रखने के लिए कहा था. लेकिन जब उनकी कोरोना से मौत हो गई, तब तहसील ऑफिस में हड़कंप मच गया.


पढ़ें- कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, शाह भी मौजूद

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2,061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 825 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 926 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 248 0 45141
बिलासपुर 128 0 13959
दुर्ग 119 0 18277
राजनांदगांव 129 0 14657
बालोद 121 1 6455
बेमेतरा 50 0 3453
कबीरधाम 42 1 4679
धमतरी 79 0 5811
बलौदाबाजार 67 1 6573
महासमुंद 87 0 5532
गरियाबंद 47 1 3268
रायगढ़ 168 0 17284
कोरबा 196 2 12244
जांजगीर-चांपा 157 1 14854
मुंगेली 28 0 3397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 8 0 742
सरगुजा 97 0 5487
कोरिया 79 1 3594
सूरजपुर 22 0 3959
बलरामपुर 15 0 2533
जशपुर 48 0 2459
बस्तर 18 0 7034
कोंडागांव 17 0 4081
दंतेवाड़ा 15 1 5323
सुकमा 3 0 3550
कांकेर 57 0 5161
नारायणपुर 3 0 1854
बीजापुर 9 0 3739
अन्य 6 1 361
टोटल 2061 10 225497

ABOUT THE AUTHOR

...view details