बिलासपुर :शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के बाद विरोध का सामना कर रही है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने मॉल के सामने फिल्म के पोस्टर फाड़कर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि '' फिल्म के जरिए देश में अश्लीलता फैलाई जा रही है, इसलिए अगर फिल्म चलती है तो उसका विरोध लगातार जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मॉल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी.
क्यों पठान का हो रहा है विरोध :पठान फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर इसका विरोध शुरू हो गया था. फिल्म के फिल्मांकन के दौरान दिखाए गए कुछ सीन और गाने को लेकर इसका देश के कई हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया था. फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी पहने दिखाया गया है, जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म के रिलीज पर पाबंदी लगाने की मांग की थी. फिल्म में जिस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी. उसे हटाने और कुछ काट छांट कर इसे प्रदर्शित करने की शर्त पर फिल्म रिलीज कर दी गई है. बावजूद इसके अब भी इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है.