बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन यात्रियों को सुविधा देने जा रही है. बिलासपुर स्टेशन के पीछे के दूसरे साइड में भी अब एक टिकट काउंटर की सुविधा प्रदान करने जा रहा है. इस सुविधा के चलते लगभग 40 गांवो के 50 हजार यात्रियों को टिकट की सुविधा मिलेगी.
बिलासपुर में नए टिकट काउंटर शुरु 40 गांवो में निवास करने वाले लगभग 50 हजार यात्रियों को सुविधा प्रदान करने बिलासपुर रेल मंडल ने अब प्लेटफार्म के दूसरे साइड में जनरल टिकट काउंटर खोलने की तैयारी कर ली है. रेल प्रशासन ने इसके लिए दूसरी ओर से आने वाले यात्रियों के मुख्य स्टेशन आने के लिए 20 फिट चौड़ी फ्लाइओवर का निर्माण करा लिया है. साथ ही टिकट काउंटर के लिए भवन निर्माण भी करा लिया है.
इस सुविधा के चलते मुख्य स्टेशन तक आने वाले यात्रियों को अधिक पैसे देकर ऑटो टैक्सी से पहुंचने की तकलीफ और टिकट काउंटर में लंबी लाइन से निजात मिलेगा.बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पुलकित सिंघल ने बताया कि उनके द्वारा फ्लाईओवर तैयार कर लिया गया है और जल्द टिकट काउंटर भी खोल दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पहले लंबी दूरी तय कर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए मुख्य स्टेशन तक पहुंचना पड़ता था. जिसकी वजह से देरी होती थी. इसके अलावा मुख्य स्टेशन के टिकट काउंटर में लंबी लाइन की वजह से टिकट लेने में भी देरी होती थी. कई बार ऐसा होता था कि ट्रेन की टाइमिंग में पहुंचते पर टिकट काउंटर की भीड़ की वजह से वह टिकट नहीं ले पाते थे और सफर करने ट्रेन पर चार जाते थे इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रेन में टीटी से बहस करना पड़ता था और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
बहरहाल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन प्रशासन जहां एक और लदान के मामले में देश में अव्वल रहा है. वहीं अब सुविधाओं के विस्तार करने में भी अहम भूमिका निभाने जा रहा है.