छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रेनों के unlocked होने के बाद भी यात्रियों को नहीं मिल रही ये खास सुविधाएं

देश में अब सभी ट्रेनों को सामान्य करने के रेलवे बोर्ड (Railway Board) के निर्णय के बाद भी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन (South East Central Railway Zone) के रेल यात्रियों (Rail passengers) को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब भी जोन की एक्सप्रेस, पैसेंजर, मेमू, डेमू सहित 100 से ज्यादा ट्रेनें बंद हैं. जो ट्रेनें चल रही है, उसमें स्पेशल नोटिफिकेशन (Special notification) खत्म होने के बाद भी एमएसटी (MST) का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है.

Passengers are not getting these special facilities
यात्रियों को नहीं मिल रही ये खास सुविधाएं

By

Published : Nov 24, 2021, 8:03 PM IST

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (South East Central Railway Zone) से 343 ट्रेनों का परिचालन (Operation of 343 Trains) होता है. जो बिलासपुर सहित जोन के अलग अलग मंडल बिलासपुर (Mandal Bilaspur), रायपुर(Raipur), नागपुर मंडल (Nagpur Division) और इनके स्टेशनों से संचालित होती हैं. लेकिन कोरोनाकाल (Corona period) के कारण पिछले 21 महीनों से जोन के अधिकांश ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. जोन की 103 ट्रेनें अभी भी बंद है. जिनका परिचालन नहीं हो रहा है. इनमें एक्सप्रेस (Express) , पैसेंजर सहित मेमू(MEMU with passenger) ,डेमू ट्रेने शामिल है. बीते दिनों रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद यह माना जा रहा था कि ट्रेनों का परिचालन फिर से पहले की तरह सामान्य हो जाएगा. लेकिन अब भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है. जो ट्रेनें स्पेशल नोटिफिकेशन (Special notification) के साथ चल रही थी, उन्हें केवल स्पेशल नोटिफिकेशन से बदलकर सामान्य किया गया है.

नहीं मिल रही ये खास सुविधाएं

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2021-22 : पड़ोसी राज्य की सीमा पर 1 दिसंबर से निगरानी करेगी टीम, बॉर्डर होगा सील

एमएसटी का नही मिल रहा है लाभ

दरअसल, रोजाना सफर करने कामगार और व्यापारी जिन्हें ट्रेनों में सफर करने वाले एमएसटी पास बनवा कर सफर करते है. जिन्हें किराया भी कम लगता है और टिकट काउंटर में लाइन लगाने की जरूरत पड़ती है. स्पेशल ट्रेनों के नोटिफिकेशन से बदलकर सामान्य किया गया है. लेकिन इन ट्रेनों में अभी एमएसटी का लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है. रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव नहीं करने के कारण ट्रेनों के सामान्य होने के बाद भी एमएसटी का लाभ यात्री नहीं ले पा रहे हैं. इसका एक कारण ये भी है कि ट्रेनों में जनरल डिब्बे नही लग रहे है. जिससे एमएसटी लेकर सफर करने वालो को इसका लाभ नही मिल रहा है. हालांकि रेल अधिकारी इसके लिए रेलवे बोर्ड के निर्देशों का हवाला दे रहे हैं.

बोर्ड ने स्पेशल में बदलाव करने का निर्देश जारी

वहीं, रेलवे बोर्ड ने स्पेशल में बदलाव करने का निर्देश जारी किया है, जिसके तहत स्पेशल ट्रेनों को पुराने नंबर और किराए के साथ चलाया जा रहा है. लेकिन कोविड को देखते हुए रिजर्वेशन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसके कारण एमएसटी धारकों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है. रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद ही इसमें बदलाव की बात अब रेल अधिकारी कर रहे हैं. एसईसीआर जोन से चलने वाली ट्रेनों में कुल ट्रेनें 343 ट्रेन है. जिनमें से चलने वाले ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. एसईसीआर की कुल ट्रेनें -343. मेल एक्सप्रेस 184, जिसमें 180 ट्रेनें चल रहीं, 4 ट्रेनें बंद हैं. पैसेंजर -64, जिसमें 10 ट्रेनें चल रही, 54 बंद हैं. मेमू -64, जिसमें 34 ट्रेनें चल रही, 30 ट्रेनें बंद हैं. डेमू -31, जिसमें 16 ट्रेनें चल रही, 15 बंद हैं. कुल बंद ट्रेनें - 103.

ABOUT THE AUTHOR

...view details