छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रेल यात्रियों में कोरोना का खौफ, घबराहट में मुसाफिरों ने कैंसिल किया टिकट - 230 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है. ऐसे में अब रेल यात्री भी सफर करने से घबरा रहे हैं. रेलवे के मुताबिक बीते 3 महीने में ही जोन के लगभग 4 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा कैंसल कर दिया है.

passengers-are-afraid-of-traveling-on-train-due-to-corona-infection-in-bilaspur
कोरोना वायरस के डर के कारण यात्री परेशान हैं

By

Published : Sep 6, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 4:28 PM IST

बिलासपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण रेल यात्रियों का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना बढ़ते मामलों से रेल यात्री सबसे ज्यादा खौफजदा हैं. स्थिति ये है कि लाखों यात्री रिजर्वेशन के बाद भी रेल यात्रा से परहेज कर रहे हैं. बीते 3 महीने में ही जोन के लगभग 4 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा कैंसल कर दिया है, जिन्हें रेलवे ने करीब 26 करोड़ का रिफंड दिया है.

कोरोना वायरस के डर के कारण यात्री परेशान हैं

दरअसल, कोरोना के कारण बीते 25 मार्च से देशभर में ट्रेनों का परिचालन बंद है. यात्रियों की सुविधा के लिए हाल ही में 230 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, लेकिन रेल यात्री अभी भी रेल यात्रा को लेकर इतने खौफजदा हैं कि वे यात्रा से परहेज कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रेल यात्रियों का खौफ कम नहीं हो रहा है.

रेलवे ने जारी की ट्रेनों की सूची

बालोद: रायपुर-केवटी ट्रेन शुरू होने से लोगों में खुशी, वनांचलों में रहने वालों को मिलेगी सुविधा

26 करोड़ का रिफंड रेलवे ने किया जारी

बीते 3 महीने में ही जोन के लगभग 4 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा कैंसिल कर दिया है. रेल अधिकारियों की माने तो यात्रा कैंसिल करने वाले यात्रियों को इस अवधि में करीब 26 करोड़ का रिफंड रेलवे की तरफ से किया गया है. हालांकि रेलवे का दावा है, कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए रेल यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं. स्टेशन सहित ट्रेनों में इसके इंतजाम भी रेलवे के तरफ से किए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण रेल यात्रियों में खौफ

सूरजपुर: ट्रेन की पटरी पर मिली युवक की लाश, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

12 सितंबर से चलने वाली 8 गाड़ियों के परिचालन का समय जारी

बता दें कि आगामी 12 सितंबर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोनल स्टेशन से 8 नई गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी (अप एंड डाउन) समेत 8 गाड़ियों के परिचालन का समय भी जारी कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details