बिलासपुर: शहडोल के करीब सिंहपुर स्टेशन में दो माल गाड़ियों की टक्कर के बाद 20 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी यात्रियों को नहीं थी. स्टेशनों पर ट्रेन का घंटों इंतजार करने के बाद जब ट्रेन कैंसल होने की जानकारी मिली तो यात्री गुस्से में आ गए. यात्रियों ने कहा कि "अचानक ट्रेन कैंसल की वजह से उन्हें परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. अब वापस होने या आगे जाने के लिए रेल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की है, ऐसे में उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद हो रहा है."
बिलासपुर और उस्लापुर स्टेशन पर परेशान हुए यात्री:बिलासपुर और उस्लापुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की भीड़ लग गई. यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति देखने को मिल रही है. स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को ट्रेन कैंसल होने की जानकारी मिल रही है. दूसरा कोई विकल्प नहीं होने के कारण रेल यात्री भटक भी रहे हैं. हालंकि स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां से रेल यात्रियों को जरुरी जानकारी दी जा रही है. जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसल हुई है, उनका टिकट रिफंड किया जा रहा है. बावजूद अचानक ट्रेनों के कैंसल होने से स्टेशन में अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई है.